HINDI NEWS - पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजित डोभाल, सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक कर सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि आतंकवाद को करारा जवाब देना राष्ट्र संकल्प होगा और सेना को कार्रवाई का तरीका, टारगेट और समय चुनने की पूरी स्वतंत्रता है.